Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति 5.0 को प्रभावी बनाने हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की महत्वपूर्ण बैठक

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट – कल्लू उर्फ, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

लखनऊ (पुलिस कमिश्नरेट)।

मिशन शक्ति के पाँचवें चरण को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से आज 22 सितंबर, 2025 को पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) द्वारा एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस ब्रीफिंग में ज़ोन के सभी थानों की महिला बीट आरक्षियों और एंटी रोमियो टीमों ने हिस्सा लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य

बैठक में मिशन शक्ति 5.0 के लक्ष्यों और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई। महिला आरक्षियों व एंटी रोमियो टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए, जिनमें शामिल थे–

  • मीटिंग की पूर्व तैयारी: बैठकों को व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने पर ज़ोर।
  • प्रेजेंटेशन और संवाद: प्रस्तुतिकरण को स्पष्ट और प्रभावी बनाने के साथ लोगों से बेहतर संवाद स्थापित करने की हिदायत।
  • अन्य विभागों से समन्वय: मिशन शक्ति के उद्देश्यों को व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु विभिन्न सरकारी विभागों से तालमेल पर बल।

महिला सशक्तिकरण पर फोकस

बैठक के दौरान छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा व अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।

  • आत्मविश्वास बढ़ाने, शिक्षा के महत्व को समझने और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या शोषण की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने हेतु प्रेरित किया गया।
  • छात्राओं को 1090 वीमेन पावर लाइन और अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

यह ब्रीफिंग मिशन शक्ति को ज़मीनी स्तर पर लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षित और सशक्त वातावरण मिल सकेगा।


Post a Comment

0 Comments