स्थान: शाहजहाँपुर | दिनांक: 20 सितंबर 2025
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित “मिशन शक्ति-5.0” का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी 1,647 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन, संबंधित SOP पुस्तिकाओं का विमोचन तथा विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम लोक भवन, लखनऊ में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भारोत्तोलन खिलाड़ी कुमारी रोली वर्मा (पुत्री श्री अजय पाल वर्मा), अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पावरलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर
उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कुमारी रोली वर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।
मिशन शक्ति-5.0 न केवल महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुदृढ़ करेगा, बल्कि उनके स्वावलंबन एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
0 Comments