स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वावधान में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत योग वैलनेस सेंटर, पुराना जिला चिकित्सालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
-
आयुर्वेदिक परामर्श
- क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सिराज अहमद अंसारी के निर्देशन में
- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश ने महिलाओं को प्राकृतिक आहार, दिनचर्या और आयुर्वेदिक औषधियों के माध्यम से स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने के उपाय बताए।
-
योगाभ्यास का महत्व
- मास्टर ट्रेनर योग प्रशिक्षक मृदुल कुमार गुप्ता ने ताड़ासन, अर्धचक्रासन, वृक्षासन और त्रिकोणासन का प्रदर्शन किया।
- उन्होंने समझाया कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक और मानसिक मजबूती प्राप्त होती है तथा जीवनशैली में सुधार संभव है।
सहयोगी दल
कार्यक्रम में डॉ. नीलम सिंह, स्टाफ नर्स रामदेवी, योग सहायक राहुल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
यह अभियान महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता, योग अपनाने की प्रेरणा और आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते हुए सशक्त परिवार व स्वस्थ समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments