लखनऊ। काकोरी कस्बे के कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उ०नि० आशीष बलियान, उ०नि० जितेंद्र कुमार, उ०नि० नवनीत शुक्ला, म०उ०नि० दिनेश कुमारी मय टीम मौजूद रहे।
पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को प्रेरक भाषण देते हुए महिलाओं की सुरक्षा, नारी स्वावलंबन, साइबर सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
टीम ने बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा –
"आज की बेटियां पढ़-लिखकर समाज को नई दिशा दे सकती हैं। खुद को सुरक्षित रखना, अपनी बात रखना और किसी भी अन्याय के खिलाफ खड़ा होना ही सशक्त नारी की पहचान है।"
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी बताए गए, जिन पर तुरंत सहायता मिल सकती है:
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मिशन शक्ति टीम से कई सवाल पूछे और आत्मरक्षा व साइबर अपराधों से बचाव को लेकर सुझाव भी लिए। पुलिस टीम ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे हर समय उनकी मदद के लिए तैयार हैं।
ऐसे जागरूकता अभियान न केवल बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें समाज में अपनी भूमिका और अधिकारों को लेकर सजग भी करते हैं।
0 Comments