शाहजहाँपुर, 28 सितम्बर 2025
मिशन शक्ति 5.0 एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पुलिस लाइन सभागार, शाहजहाँपुर में एक महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम एवं मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रियंक जैन की अध्यक्षता में हुआ। इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण समेत कई विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण से जुड़े विभागों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय को मजबूत करना था।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री एस.पी. कौशल, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री मुनीष सिंह परिहार, अभियोजन अधिकारी श्री याहिया खान, बिंब सेवा आश्रम से श्रीमती विमला बहन, चाइल्ड हेल्पलाइन के श्री विनय शर्मा, आरपीएफ से एएसआई विनोद कुमार, श्रम विभाग के श्री शिवसागर सहित कई बाल कल्याण अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
✅ बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है।
✅ आपसी सहयोग और संवाद से ही बाल हितैषी समाज का निर्माण संभव है।
✅ मिशन शक्ति 5.0 – बाल एवं महिला सुरक्षा की नई पहल को सफल बनाने के लिए सभी विभागों की संयुक्त प्रतिबद्धता आवश्यक है।
0 Comments