Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति 5.0: थाना कलान में छात्राएँ बनीं एक दिवसीय थाना प्रभारी और वरिष्ठ उपनिरीक्षक


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025
महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर में सोमवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज, शाहजहाँपुर की कक्षा 12वीं की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता को एक दिवसीय थाना प्रभारी और उनकी सहपाठी रंजना सक्सेना को एक दिवसीय वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ

  • लक्ष्मी गुप्ता ने थाना प्रभारी और रंजना सक्सेना ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक की दैनिक जिम्मेदारियाँ निभाईं
  • महिला संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर शिकायत निवारण प्रक्रिया को समझा।
  • मिशन शक्ति 5.0 से जुड़ी महिला/बालिका सुरक्षा योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की।
  • थाना क्षेत्र का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा और महिला सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया।
  • थाने में पंजीकृत प्रकरणों की सुनवाई व निस्तारण की प्रक्रिया, तथा जनसहभागिता की भूमिका का अवलोकन किया।

थाना प्रभारी का संबोधन

थाना प्रभारी ने कहा, “मिशन शक्ति फेज 5.0 का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव देते हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार करते हैं। समाज में महिलाओं की भागीदारी और सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है, और शाहजहाँपुर पुलिस इस दिशा में लगातार कार्यरत है।”

इस अवसर पर थाना प्रभारी कलान सहित थाना स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य संदेश:

  • बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करना।
  • महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाना
  • पुलिस और समाज के बीच विश्वास एवं सहभागिता को मजबूत करना।

Post a Comment

0 Comments