शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025
महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर में सोमवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज, शाहजहाँपुर की कक्षा 12वीं की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता को एक दिवसीय थाना प्रभारी और उनकी सहपाठी रंजना सक्सेना को एक दिवसीय वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त किया गया।
थाना प्रभारी ने कहा, “मिशन शक्ति फेज 5.0 का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव देते हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार करते हैं। समाज में महिलाओं की भागीदारी और सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है, और शाहजहाँपुर पुलिस इस दिशा में लगातार कार्यरत है।”
इस अवसर पर थाना प्रभारी कलान सहित थाना स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य संदेश:
0 Comments