शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025
महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर में सोमवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में हुए इस आयोजन में राजकीय महाविद्यालय, जलालाबाद की बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा कोमल पाल, पुत्री विनोद पाल, निवासी मोहल्ला सरदार नगर, कस्बा जलालाबाद को एक दिवसीय प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा,
“मिशन शक्ति फेज 5.0 का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करते हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार करते हैं। समाज में महिलाओं की भागीदारी और सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा शाहजहाँपुर पुलिस इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।”
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जलालाबाद, प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद सहित थाना स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए समाज में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।
मुख्य संदेश:
0 Comments