स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 27 सितम्बर 2025:
मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जो ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता के नेतृत्व में 2 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा।
ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है। गंदगी से बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं और इसलिए साफ-सफाई में कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों से भी अपील की कि वे अपने घरों के अंदर और बाहर स्वच्छता बनाए रखें।
अभियान के अंतर्गत ग्राम के 56 रास्तों की सफाई और चमक सुनिश्चित करने के लिए ग्राम प्रधान स्वयं श्रमदान कर रहे हैं। इसके अलावा, सबसे अच्छी सफाई रखने वाले घरों को ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
ग्राम के सभी रास्ते रंगीन इंटरलॉकिंग से बने हैं और किनारे पर नालियाँ बनाई गई हैं। इसके साथ ही ग्राम में संचारी रोगों से बचाव हेतु नियमित फागिंग और स्प्रे का कार्य भी चल रहा है।
इस अभियान से ग्रामवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और ग्राम का वातावरण स्वस्थ एवं सुरक्षित रहेगा।
0 Comments