उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.09.2025 को थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुमारी संध्या मौर्य, कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज की कक्षा 8वीं की छात्रा, को एक दिवसीय थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।
✔ महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना।
✔ पुलिस व समाज के बीच सकारात्मक संवाद व विश्वास की स्थापना करना।
✔ बालिकाओं को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराकर उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता विकसित करना।
इस अवसर पर थाना प्रभारी तिलहर द्वारा कहा गया –
“मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को एक दिवसीय थाना प्रभारी बनाकर न केवल उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाता है, बल्कि उनके मन में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना भी मजबूत होती है। पुलिस सदैव महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।”
इस आयोजन से कुमारी संध्या मौर्य को पुलिस कार्यप्रणाली की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही, कार्यक्रम से उपस्थित छात्राओं एवं महिलाओं में यह संदेश गया कि पुलिस उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति गंभीर है तथा मिशन शक्ति उनके सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
0 Comments