ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश ✍️
लखनऊ | काकोरी पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए 6 माह पहले देवरिया से लापता हुए युवक को सकुशल बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया।
सोमवार रात गश्त के दौरान बबुरिया खेड़ा अंडरपास के पास पुलिस टीम को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक मिला। वह अपना नाम और पता ठीक से नहीं बता पा रहा था। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गांव पुरवा चौराहा बताया।
पुलिस टीम ने सी-प्लान ऐप और तकनीकी साधनों के जरिए जानकारी जुटाई और गांव प्रधान को युवक की फोटो भेजी। प्रधान ने पहचान की पुष्टि की कि वह 6 माह से लापता यशवंत यादव है।
मंगलवार को परिजन थाने पहुंचे और सकुशल अपने बेटे को पाकर गदगद हो गए। युवक को उसके चाचा लक्ष्मण यादव के सुपुर्द कर दिया गया। परिवारजन ने काकोरी पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर
- उपनिरीक्षक नवनीत शुक्ला
- हेड कांस्टेबल जितेंद्र पाल
- कांस्टेबल देवेंद्र लवानियां
0 Comments