स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर।
त्योहारों के मद्देनज़र मिलावट पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश और सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान कुल 7 नमूने लिए गए, जिनमें –
- तहसील जलालाबाद से 1 नमूना पनीर,
- तहसील सदर के नवादा इन्देपुर से 1 नमूना पनीर,
- रोडवेज बस अड्डे के पास से 1 नमूना पनीर,
- लालातेली बजरिया से मिश्रित दूध व दही के 2 नमूने,
- तहसील तिलहर और पुवायां से 1-1 नमूना सरसों का तेल शामिल है।
सभी नमूनों को नियमानुसार एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वरुण कुमार, सौरभ सोनी, मनोज कुमार, अजीत सिंह, मानवेन्द्र कुमार और विनय कुमार यादव शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि त्योहारों के सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती से निगरानी जारी रहेगी, ताकि आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।
0 Comments