रिपोर्टर: सुधीर सिंह कुम्भाणी | अमित गुप्ता ब्यूरो चीफ के साथ
सीतापुर। तम्बौर थाना क्षेत्र के मोगलापुर मजरा औरंगाबाद गांव निवासी तुषार वर्मा (23) पुत्र स्वर्गीय मनोज वर्मा दो दिन से लापता है।
जानकारी के मुताबिक, बीते बृहस्पतिवार शाम करीब 5 बजे तुषार घर से बिना बताए कहीं चला गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिवार ने रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन तुषार का कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने तम्बौर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, दो दिन बीत जाने के बावजूद युवक का कोई पता न चल पाने से परिजन बेहद परेशान हैं। पुलिस टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।
0 Comments