Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलालाबाद में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जलालाबाद में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमवीर चक्र नायक यदुनाथ सिंह सेवा संस्थान अध्यक्ष एवं मजिस्ट्रेट सदस्य बाल कल्याण सेवा समिति श्री मुनीश सिंह परिहार तथा विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक श्री विनय पांडे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।

मुख्य अतिथि श्री मुनीश सिंह परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि—

👉 "बीटेक तक पहुँचने के लिए आईटीआई पहली सीढ़ी है, छात्रों को अधिक से अधिक कौशल (स्किल) हासिल करना चाहिए।"

विशिष्ट अतिथि श्री विनय पांडे ने बच्चों को एक शिक्षक की भांति यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सुरक्षा का पाठ पढ़ाया।

प्रशिक्षण अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने छात्रों को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन परिचय व उनके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति

रामसरन, नरेंद्र पाल सिंह, मनदीप वर्मा, अतीश गुप्ता, मंजू रावत, पुष्पा देवी सहित छात्र तनुज तोमर, हिमांशु, अभय गुप्ता, मोहन आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशिक्षण अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments