स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 26 सितंबर 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को डीएम कंपाउंड स्थित ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।
मुख्य बिंदु
- निरीक्षण के दौरान अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जाँच की गई।
- जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे निरंतर संचालित रहें और सभी सुरक्षा मानक कड़ाई से पालन किए जाएँ।
- सुरक्षा कर्मियों को चौकसी एवं मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments