स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित ग्रेडिंग और रैंकिंग के आधार पर विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
मुख्य निर्देश
- सभी विभाग योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप गुणात्मक प्रगति सुनिश्चित करें ताकि जनपद की रैंकिंग बेहतर हो।
- जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाए।
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, फैमिली आईडी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित प्रमुख योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
विशेष कार्य बिंदु
- दुग्ध, मछली और अंडा उत्पादन बढ़ाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व मत्स्य विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश।
- मत्स्य विभाग को गम्बूसिया मछली उत्पादन हेतु हेचरी बनाने के निर्देश।
- उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा कल्याण योजना के अंतर्गत तहसील स्तर पर कैंप लगाकर आवेदन लेने का आदेश।
- सभी स्वीकृत लेकिन अनारंभ परियोजनाओं को तुरंत शुरू करने और निर्माणाधीन परियोजनाओं की गति तेज करने के निर्देश।
- निर्माणाधीन निगम कार्यालय, फूड प्लाजा व कन्वेंशन सेंटर में बाढ़ का पानी जाने पर किसी आईआईटी संस्था से तकनीकी जांच कराने का निर्णय।
- पूर्ण हो चुकी गौशालाओं में निराश्रित गोवंश रखने और आवश्यकता अनुसार अस्थायी गौशालाएं बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश।
उपस्थित अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments