Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान का शुभारंभ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 22 सितम्बर 2025

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं को आयरन की गोली नींबू पानी के साथ खिलाकर आगामी एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने भी महिलाओं के साथ आयरन की गोली लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

अभियान की मुख्य बातें

  • तिथि व समय: 24 सितम्बर 2025, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
  • लक्ष्य: लगभग 5 लाख बच्चियों व महिलाओं को आयरन-फोलिक एसिड (IFA) की गोली नींबू पानी के साथ सेवन कराना और एक माह की गोलियों की निःशुल्क आपूर्ति।
  • स्थान: सभी ब्लॉकों के सरकारी कार्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, VHSND सत्र और पंचायत भवन।
  • प्रमाण पत्र: प्रतिभागियों को पोर्टल पर सेल्फ़ी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा।

उद्देश्य

महिलाओं और किशोरियों में एनीमिया (खून की कमी) को दूर करना, जिससे थकान, कमजोरी, चक्कर, गर्भावस्था में जटिलताएं और बच्चों में कुपोषण जैसी समस्याओं से बचाव हो सके।

महत्वपूर्ण सलाह

  • IFA गोली भोजन के बाद ही लें।
  • हरी सब्ज़ियाँ, मोटे अनाज, नींबू, आंवला, मौसमी जैसे विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थ आहार में शामिल करें।
  • गोली को खाली पेट, चाय/कॉफी या कैल्शियम की गोली के साथ न लें।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पहल सक्षम नारी अभियान और मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Post a Comment

0 Comments