शाहजहाँपुर, 22 सितम्बर 2025
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं को आयरन की गोली नींबू पानी के साथ खिलाकर आगामी एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने भी महिलाओं के साथ आयरन की गोली लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
महिलाओं और किशोरियों में एनीमिया (खून की कमी) को दूर करना, जिससे थकान, कमजोरी, चक्कर, गर्भावस्था में जटिलताएं और बच्चों में कुपोषण जैसी समस्याओं से बचाव हो सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पहल सक्षम नारी अभियान और मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
0 Comments