लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 11 वर्षों के दौरान देश एवं प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक और ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है, जिससे गरीब और वंचित वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में अकेले 5.5 करोड़ परिवारों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक बोझ से राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना ने प्रदेश के करोड़ों नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित किया है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य अवसंरचना, चिकित्सीय सुविधाओं और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत कर रही है, जिससे उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित कर रहा है।
0 Comments