अमित गुप्ता, ब्यूरो चीफ | सुधीर सिंह कुम्भाणी की रिपोर्ट
सीतापुर (सकरन)। विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत पटना में विकास कार्यों के नाम पर धनराशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत निधि से हैंडपंप रिबोर, मरम्मत और कूप मरम्मत के नाम पर करीब 8 लाख 66 हजार 642 रुपये निकाले गए, लेकिन कार्य मात्र खानापूर्ति तक ही सीमित रहा।
ग्रामीणों का आरोप: हैंडपंप अब भी खराब
ग्रामीणों का कहना है कि लाखों की धनराशि निकालने के बाद भी ग्राम पंचायत और उसके मजरों के अधिकांश हैंडपंप आज भी खराब पड़े हुए हैं। वहीं, कूप मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई। मरम्मत किए गए कूप अब भी जर्जर हालत में खड़े हैं।
सीसीटीवी कैमरों का भुगतान भी विवादित
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का भुगतान दो अलग-अलग मदों – पंचम वित्त और पंद्रहवें वित्त – से कर लिया गया।
जांच की मांग
ग्रामीण गयाप्रसाद, बनवारी, तिवारी, सोबरन समेत कई लोगों ने बिना कार्य कराए ही धनराशि निकालने का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
0 Comments