Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई: पुरानी आलू को नई बताकर बिक्री करने के संदेह में छापामार जांच


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 28 सितम्बर 2025: जिलाधिकारी शाहजहाँपुर श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य)-II एवं अभिहित अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में आज रौजा मण्डी में पुरानी आलू को कृत्रिम रूप से नई आलू बनाकर बिक्री करने के संदेह में छापामार कार्यवाही की गई।

जांच के दौरान मण्डी में संदिग्ध किस्म की आलू नहीं मिली, लेकिन संदेह के आधार पर एक नमूना आढती से लेकर प्रयोगशाला भेजा गया। साथ ही जिले के 17 कोल्ड स्टोरेज की जांच की गई, जिसमें पुरानी आलू मिली और कृत्रिम रूप से नई आलू बनाने का कोई प्रमाण नहीं पाया गया।


आढ़तियों को निर्देशित किया गया कि वे उपभोक्ताओं को नयी आलू के नाम पर पुरानी आलू न बेचें। किसी भी उल्लंघन की सूचना मिलने पर संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त बरखेडा चौराहा (तिलहर) और राजीव चौक (पुवायाँ) से खोया के नमूने भी नियमानुसार संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गए।

सहायक आयुक्त चन्द्रशेखर मिश्र ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई उपभोक्ताओं के हित में नियमित रूप से जारी रहेगी।


Post a Comment

0 Comments