स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
दिनांक: 22 सितंबर 2025, शाहजहांपुर
महिलाओं की सामाजिक व रचनात्मक संस्था रिट्ज (RITZ) द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर की महापौर अर्चना वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
संस्था की संस्थापक रितु बजाज और कार्यक्रम संयोजक मनु मिश्रा ने महापौर का बुके भेंट कर स्वागत किया तथा डांडिया के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
पारंपरिक परिधानों में सजे सदस्यों ने गरबा और डांडिया की लय पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
- डांडिया क्वीन प्रतियोगिता में पल्लवी खन्ना विजेता बनीं, जबकि रनर-अप सिम्मी अरोरा और मधु अग्रवाल रहीं।
- बेस्ट डांडिया प्रतियोगिता में ज्योति मोगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- डांस गेम में शिल्पी गोयल और रिचा गर्ग विजेता रहीं।
महापौर अर्चना वर्मा ने सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए और रिट्ज संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक उत्सव समाज में सांस्कृतिक परंपराओं और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीता चौधरी, शुभा शर्मा, सिल्की सलूजा और अनु भिजा का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर टीना, कुशा, मनप्रीत, नीता, पल्लवी, शुभा, मधु, सिम्मी, शिल्पी, ज्योति, रिचा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments