स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 17 सितंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकासखंड ददरौल के ग्राम अख्तयारपुर बघौरा में निराश्रित गोवंश हेतु प्रस्तावित गौ अभ्यारण के लिए भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि भूमि की पैमाइश और समतलीकरण कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही तारबाड़ बनाकर गोवंशों के लिए चारा, पानी और छाया जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि गोवंशों को समय पर सुविधाएं मिल सकें।
जिलाधिकारी ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सहायक द्वारा तैयार फैमिली आईडी रजिस्टर देखा और कार्यों की जानकारी ली। बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्यों की जांच के दौरान सभी मौके पर मौजूद पाए गए।
जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि ग्रामवासियों से सीधे संपर्क में रहकर निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, संशोधन और नाम हटाने संबंधी कार्य समय पर पूरे करें। उन्होंने बताया कि विशेष महा-अभियान की दूसरी तिथि 21 सितंबर 2025 को भी बीएलओ सुबह 8 से 9 बजे तक पंचायत घर में बैठेंगे और 9 बजे से शाम 4 बजे तक घर-घर सर्वे करेंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि इच्छुक नागरिक sec.up.nic.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस कार्य की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
0 Comments