अभियान का संचालन
जिलाधिकारी शाहजहाँपुर के निर्देशों के अनुपालन में 17 सितम्बर 2025 को नो-हेलमेट चेकिंग अभियान के तहत पेट्रोल पंपों पर आकस्मिक निरीक्षण/जांच की गई। जांच दल में उपजिलाधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस बल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक (द्वितीय) तथा नगर निकाय व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे।
निरीक्षण का विवरण
संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों—इंडियन ऑयल नाथ सिटी फिलिंग सेंटर, कैन्ट रोड BPLC, फ्लैग फिलिंग स्टेशन IOC, फुंगोटी रोड, रस्तोगी फिलिंग स्टेशन BPLC, यशोदा बेल्ली चौराहा, एचपी मोटर्स, नानू चौधरी सेंटर HP, गंगापुर HP, चोपड़ा कटरा, पंजाब सर्विस स्टेशन HP, मोहनलाल मार्केट आदि—कुल 8 पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण किया।
वाहनों की जांच
निरीक्षण के दौरान 25 दोपहिया वाहनों के चालान किए गए।
मुख्य निष्कर्ष
इस संयुक्त जांच अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की आदत को अनिवार्य करना है।
0 Comments