ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ
मेरठ। शनिवार, 20 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान/सशक्त महिला नेत्री अभियान के अंतर्गत डीपीआरसी मेरठ के सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य महिला हितैषी ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट बनाना था।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ महिला ग्राम प्रधान, मास्टर ट्रेनर और फैकल्टी/सह प्रबंधक, डीपीआरसी मेरठ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान राज्य प्रशिक्षक ने बताया कि ग्राम पंचायतों को महिला हितैषी बनाने के लिए योजनाओं को ग्राम सभा में शामिल कर क्रियान्वयन करना होगा।
योजनाओं में महिलाओं की भूमिका
राज्य प्रशिक्षक ने कहा कि महिलाओं से चर्चा कर ग्राम सभा में उत्कृष्ट कार्य कराए जाएं और पुरस्कार के लिए आवेदन भी किया जाए। साथ ही एलएसडीजी के 9 लक्ष्य के अनुरूप संचालित योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित कर पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रशिक्षण सत्र और चर्चाएं
डीपीआरसी सह-प्रबंधक चरन जीत ने महिला हितैषी पंचायत को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
- प्रशिक्षक रेनू गौतम और निशा ने पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत का गठन और प्रधान की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा की।
- खेलों के माध्यम से महिला प्रधानों की नेतृत्व क्षमता को समझाया गया।
- जेंडर और संचार के महत्व पर जोर देते हुए बताया गया कि महिलाओं के स्वयं नेतृत्व करने से आवास योजना और ग्राम स्वराज योजना जैसी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा।
सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन हुआ। सभी प्रतिभागियों ने इसे सार्थक और उपयोगी अनुभव बताया।
0 Comments