Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

घटना का संक्षिप्त विवरण

19 सितंबर 2025 को वादी द्वारा थाना सदर बाजार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर मु0अ0स0 558/2025 धारा 325 बी.एन.एस. एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि अखिलेश पुत्र दुलारे, निवासी ग्राम वसुलिया, थाना रोजा, ने एक छुट्टा गाय को लोहे की रॉड से क्रूरतापूर्वक पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

गिरफ्तारी

  • गिरफ्तारी तिथि/समय: 20 सितंबर 2025, दोपहर 12:00 बजे
  • स्थान: मोहल्ला दिलाजाक, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहांपुर
  • अभियुक्त अखिलेश को नियमानुसार गिरफ्तार कर धारा 170 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत माननीय सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय, शाहजहांपुर में प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: अखिलेश पुत्र दुलारे
  • निवासी: ग्राम वसुलिया, थाना रोजा, जनपद शाहजहांपुर
  • आयु: लगभग 45 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक अक्षय पवार
  2. कॉन्स्टेबल मनीष कुमार
  3. कॉन्स्टेबल मोनू कुमार
    (सभी थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहांपुर)

थाना सदर बाजार पुलिस की इस कार्रवाई की जनपदभर में सराहना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments