Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ठगी और धोखाधड़ी मामले में बड़ी सफलता – थाना खुटार पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के निकट पर्यवेक्षण में थाना खुटार पुलिस टीम को ठगी व धोखाधड़ी से जुड़े मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।

मामला क्या है?

वादी सुमित कुमार त्रिवेदी निवासी ग्राम कुईया थाना खुटार की तहरीर पर अभियुक्त मोहित ठाकुर निवासी ग्राम सफौरा थाना निगोही के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था। विवेचना में सामने आए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर श्याम सिंह पुत्र कल्याण सिंह का नाम भी प्रकाश में आया। दोनों ने मिलकर मधुसूदन डेयरी के नाम पर फर्जी एग्रीमेंट बनाकर पशुपालकों से 20-20 हजार रुपये की ठगी की योजना बनाई थी।

अभियुक्तों ने कई लोगों से नकद व ऑनलाइन रकम ऐंठी, फर्जी आधार कार्ड और बैंक खातों का इस्तेमाल किया, यहाँ तक कि दूध जांच मशीन के नाम पर खाली डिब्बे भी थमा दिए। अब तक 25–30 लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1️⃣ मोहित सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, उम्र 23 वर्ष

2️⃣ श्याम सिंह पुत्र कल्याण सिंह, उम्र 30 वर्ष

(दोनों निवासी ग्राम सफौरा, थाना निगोही, शाहजहाँपुर)

बरामदगी

02 गत्ते के डिब्बों में मशीन कवर

02 दूध खरीद रजिस्टर

02 स्टील की डोलची

04 प्लास्टिक शीशियाँ (दूध सैम्पल हेतु)

02 प्लंजर, 02 बड़ी छन्नी

04 फर्जी एग्रीमेंट

आपराधिक इतिहास

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध शाहजहाँपुर और पीलीभीत जिलों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें ठगी, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराएँ शामिल हैं।

पुलिस टीम

निरीक्षक राजेश सिंह (अपराध शाखा, शाहजहाँपुर)

उपनिरीक्षक अनुज चौधरी (थाना खुटार)

का0 सिकन्दर सिंह मलिक

का0 हरिओम सिंह

का0 फिरोज हसन

Post a Comment

0 Comments