शाहजहाँपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना सदर बाजार क्षेत्र में 24 सितम्बर की रात हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दिनांक 24.09.2025 की रात मोहल्ला कटिया टोला में सुरेन्द्र नामक व्यक्ति को लाठी-डंडों और ईंट से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। उपचार के दौरान सुरेन्द्र की मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना सदर बाजार पर मु.अ.सं. 578/25 धारा 105 बी.एन.एस के अंतर्गत दो आरोपियों—
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल इनपुट और अन्य जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी नचनिया उर्फ प्रेमपाल को 27.09.2025 दोपहर 12:28 बजे रेलवे के पुराने मनोरंजन हाल के खंडहर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ट्रेन में लड़कियों के कपड़े पहनकर नाच-गाकर भीख मांगता है, इसी कारण उसे “नचनिया” कहा जाता है। शराब पीने के बाद साथी विपिन के साथ झगड़े के दौरान सुरेन्द्र को डंडे और ईंट से गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। सहआरोपी की तलाश और आगे की जांच जारी है।
0 Comments