स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज 16 सितंबर 2025 (मंगलवार) को नगर निगम कार्यालय में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक “सिस्टेमैटिक एडमिनिस्ट्रेटिव मैकेनिज्म ब्रिंगिंग हैपीनेस एंड वैल्यू (संभव)” के अंतर्गत जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जन सुनवाई में नगर क्षेत्र के नागरिकों ने साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, प्रकाश बिंदु, नाली निर्माण और कर विभाग से जुड़ी अपनी-अपनी समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। नगर आयुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर और जनता की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम में कुल 06 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके निस्तारण हेतु तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि हर मंगलवार आयोजित जन सुनवाई दिवस में सक्रिय रूप से भाग लें और नगर निगम की सेवाओं से जुड़ी समस्याएं साझा करें ताकि उनका समाधान प्राथमिकता से किया जा सके।
जन सुनवाई दिवस में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त तरुण प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता (सिविल) दिलीप कुमार शुक्ला, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और नगर के नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments