Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नदी किनारे मिट्टी में दबी मिली नवजात शिशु, पुलिस ने बचाया – जिला अस्पताल में जारी उपचार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

दिनांक 14.09.2025 को प्रातः लगभग 10:00 बजे थाना जैतीपुर क्षेत्र के गोहापुर पुल से भुढ़िया जाने वाले मार्ग पर नदी किनारे पेड़ों के पास मिट्टी में दबी एक नवजात बालिका मिलने की सूचना मिली। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना जैतीपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शिशु को सकुशल मिट्टी से बाहर निकाला और स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कर जिला अस्पताल, शाहजहाँपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों की निगरानी में बच्ची का निरंतर उपचार जारी है।

आज 16.09.2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने जिला अस्पताल पहुँचकर शिशु की स्वास्थ्य स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर शिशु के उपचार, देखभाल और आगे की चिकित्सीय व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नवजात शिशु की सुरक्षा और पालन-पोषण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त देखरेख में बच्ची को हर संभव सहयोग एवं संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।

वर्तमान में थाना जैतीपुर पुलिस द्वारा प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही, शिशु को सुरक्षित भविष्य देने के लिए बाल कल्याण समिति (CWC) और महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments