शाहजहांपुर, 16 सितंबर 2025 – शहरी टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में सिटी टास्कफोर्स की बैठक जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि टीकाकरण से वंचित परिवारों से संपर्क करें और पार्षदों के साथ मिलकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण सत्र में सभी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें और सत्र को सफल बनाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे गंभीर संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है और अगली पीढ़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अन्य अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 Comments