![]() |
मृतक की फाइल फोटो |
ब्यूरो रिपोर्ट: रजनीश
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के सर्विस लाइन पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक शिक्षक की हुई पहचान
मृतक की पहचान शरद कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वाराणसी (बनारस) के रहने वाले थे। वह पेशे से टीचर थे और इस समय फतेहपुर नर्स, औरास ब्लॉक में कार्यरत थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
ट्रक चालक गिरफ्तार
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।
0 Comments