Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने निजामपुर गौटिया पुल का किया निरीक्षण, सुरक्षा व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को गर्रा नदी की बाढ़ से प्रभावित निजामपुर गौटिया पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अभियंता महेंद्र पाल को पुल और एप्रोच मार्ग पर सुरक्षात्मक एवं बैरिकेडिंग कार्य बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिए।

आवागमन की सुरक्षा पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने कहा कि पुल पर गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संकेतक और रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, ताकि रात में भी किसी तरह की समस्या न हो। साथ ही, बाढ़ के पानी से हुए सड़क कटान पर बचाव कार्य तेज गति से किया जाए।


विभागीय टीम सक्रिय

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग की टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए। विभाग की टीम वर्तमान में सड़क कटान की मरम्मत और सुरक्षा कार्यों को युद्ध स्तर पर कर रही है।

Post a Comment

0 Comments