स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
UPSSSC PET परीक्षा-2025 के दौरान शाहजहाँपुर जिले के 06 परीक्षा केन्द्रों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होने के कारण उन्हें अन्य उपयुक्त केन्द्रों पर स्थानांतरित किया गया। परीक्षार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए शाहजहाँपुर पुलिस व प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।
पुलिस की तीन प्रमुख व्यवस्थाएँ
1️⃣ व्यक्तिगत सूचना – प्रत्येक परीक्षार्थी को फ़ोन कॉल द्वारा उनके नए परीक्षा केन्द्र की जानकारी दी गई।
2️⃣ QR कोड सुविधा – पुलिस द्वारा जारी QR कोड के माध्यम से परीक्षार्थी सीधे नए परीक्षा केन्द्र की लोकेशन प्राप्त कर सकेंगे।
3️⃣ सहायता डेस्क एवं परिवहन सुविधा – यदि कोई परीक्षार्थी गलती से पुराने केन्द्र पर पहुँचता है तो वहां तैनात पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत परिवहन सुविधा के साथ नए केन्द्र तक पहुँचाएंगे।
पुलिस का संदेश
शाहजहाँपुर पुलिस ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। सभी को सुरक्षित और सरल तरीके से नए केन्द्र तक पहुँचाना प्राथमिकता है।
0 Comments