स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार, एसपी सिटी देवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता शारदा नहर सुनील भास्कर सहित अन्य अधिकारियों के साथ गर्रा नदी के अजीजगंज, राईखेड़ा, शहवेगपुर तटबंध एवं खन्नौत नदी के हनुमत धाम पहुंचकर बढ़ते जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान निर्देश
जिलाधिकारी ने जलस्तर, बाढ़ की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि गर्रा नदी में गिरने वाले नालों को मजबूती से बंद कराया जाए, जिससे निचले क्षेत्रों में पानी का प्रवेश न हो।
अजीजगंज से नगरिया मोड़ जाने वाली सड़क पर पानी आने के कारण आवागमन बंद करने के निर्देश दिए।
वर्तमान स्थिति
जिलाधिकारी ने बताया कि—
गर्रा एवं खन्नौत नदी में जलस्तर खतरे के निशान से 15–20 सेंटीमीटर ऊपर है।
06 सितंबर की सुबह 8 बजे तक गर्रा नदी में लगभग 1 फीट पानी और बढ़ने की संभावना है।
निचले इलाकों में पहले से पानी भरे स्थानों पर और वृद्धि हो सकती है।
अगले 24 घंटों में जलस्तर स्थिर हो जाएगा, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
राहत एवं बचाव
प्रशासनिक टीमें सक्रिय रहकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।
नावें, गोताखोर तथा भोजन–पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी परिवार को भोजन, पानी, स्वास्थ्य सुविधा या अन्य आवश्यक सामग्री की कमी न होने पाए।
सभी विभाग मिलकर कार्य करें और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments