स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर की समाजसेवी संस्था “सहयोग” ने जिला कारागार में नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कारागार अधीक्षक श्री मिजाजीलाल ने किया।
🔹 शिविर की मुख्य झलकियाँ
- डॉ. पुनीत टंडन, पायल कपूर, दिलीप, रवी श्रीवास्तव, प्रियांशु मिश्रा एवं सुनील वर्मा द्वारा लगभग 200 बंदियों का नेत्र परीक्षण किया गया।
- जाँच में 70 बंदियों की दृष्टि कमजोर पाई गई और 20 बंदियों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली।
- अन्य सभी बंदियों को आई ड्रॉप्स प्रदान किए गए।
🩺 संस्था का सहयोग
- संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं महासचिव विकास सक्सेना ने बताया कि 70 बंदियों के लिए बाहर से चश्मे तैयार कर जल्द ही जिला कारागार भेजे जाएंगे।
- संरक्षक अनिल गुप्ता, प्रधान ब. शाहनवाज खा एडवोकेट ने कहा कि 20 बंदियों के मोतियाबिंद उपचार हेतु जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
💡 कैंप का उद्देश्य
- कैंप प्रभारी डॉ. उजमा अफजल ने बताया कि हाल ही में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान वादा किया गया था कि नेत्र शिविर भी जल्द लगाया जाएगा, जिसे आज पूरा किया गया।
🤝 स्वागत एवं सहभागिता
- जिला कारागार के जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर सुभाष यादव, शिवा शास्त्री एवं पूनम तिवारी ने संस्था के पदाधिकारियों का स्वागत किया और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की।
- कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर सोमेश यादव, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, शालू यादव, विधिक सलाहकार एडवोकेट सफीकुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे, शिवम वर्मा, सरदार हरजीत सिंह, डॉ. पुनीत मनीषी, अंकुश गुप्ता, स्तुति गुप्ता, पूनम गुप्ता, ममता यादव, संगीता गुप्ता, अमरदीप खालसा आदि उपस्थित रहे।
यह पहल सहयोग संस्था एवं जिला कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों के स्वास्थ्य और दृष्टि संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
0 Comments