Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उपमुख्यमंत्री ने रेड क्रॉस सोसाइटी की वर्चुअल बैठक को संबोधित किया


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ/शाहजहाँपुर, 15 सितम्बर 2025 – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले “सेवा पखवाड़ा” की तैयारियों के संबंध में आज लखनऊ स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी भवन से प्रदेश सभापति एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी ने वर्चुअल बैठक को संबोधित किया।

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने सेवा पखवाड़ा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने जनपद स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की सहयोगी भूमिका को रेखांकित करते हुए सभी जिलों को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी शाहजहाँपुर के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने प्रतिभाग किया और आश्वासन दिया कि उपमुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का जनपद स्तर पर पूर्ण रूप से पालन करते हुए सेवा पखवाड़ा को सफल बनाया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments