Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माछरा खंड शिक्षा अधिकारी का औचक निरीक्षण, चार परिषदीय स्कूलों में व्यवस्थाओं की जांच

किठौर-माछरा (मेरठ)।✍️ ब्यूरो चीफ – तशरीफ़ अली, मेरठ

माछरा खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार ने मंगलवार 23 सितंबर 2025 को क्षेत्र के चार परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसमें आदर्श प्राथमिक विद्यालय नं. 2 बहरोड़ा, पीएम श्री बहरोड़ा, प्राथमिक विद्यालय शौलदा और उच्च प्राथमिक विद्यालय शौलदा शामिल रहे।

निरीक्षण में क्या मिला?

  • अध्यापकों व छात्रों की उपस्थिति की गहनता से जांच की गई।
  • मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की समीक्षा की गई। मेन्यू के अनुसार दाल-चावल बना पाया गया। बच्चों को पंक्तिबद्ध बैठाकर भोजन परोसा गया।
  • कक्षाओं में जाकर बच्चों से पाठ्यपुस्तक वाचन, गिनती और पहाड़े पूछे गए। सही उत्तर देने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की सराहना की।

बच्चों को दिए निर्देश

श्री अजय कुमार ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने, स्वच्छता अपनाने और सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

स्टाफ का सहयोग

निरीक्षण के दौरान विद्यालयों के शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
बीआरसी माछरा से अमरीश कुमार शर्मा, माणिक कुमार, प्रेमचंद (प्र.अ.), उमेश कुमार (ई.अ.), विरासत अली, पवन कुमार, पूनम त्यागी, नसीम खातून, रामकिशन, मनीषा कपूर, संजय कुमार, सविता शर्मा, पूजा शर्मा, दीपा रानी, प्रियंका चंचल, मुक्ति सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments