स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ खन्नौत एवं गर्रा नदी के बढ़े जलस्तर का मौके पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बरेली मोड़, आवास विकास सहित कई स्थानों से स्थिति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि –
नाव, गोताखोर एवं खाद्य सामग्री का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।
प्रभावित परिवारों को भोजन, पानी, स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हों।
बाढ़ प्रभावित परिवारों को शरणालय एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए।
राहत की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर बचाव कार्यों में जुटी रहें।
किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी राहत टीमें सक्रिय मोड पर हैं। संभावित प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अपील की गई कि वे सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों व राहत शिविरों में जाएँ।

0 Comments