स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
थाना तिलहर पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 04.06.2025 को पीड़िता की माता द्वारा थाना तिलहर पर तहरीर दी गई थी कि अभियुक्त उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में मुकदमा संख्या 255/25, धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर धाराओं में वृद्धि करते हुए धारा 87/64(1) बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया।
गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 06.09.2025 को थाना तिलहर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त ऋतिक मौौर्य पुत्र स्व. विजय निवासी मोहल्ला बहादुरगंज, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर (उम्र करीब 19 वर्ष) को समय करीब 13:25 बजे सरयू पुलिया के नीचे थाना तिलहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक नितिन कुमार
कांस्टेबल सूरज चौधरी

0 Comments