ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसखेड़ा में शुक्रवार को बारावफात का जुलूस शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली।
इस मौके पर डीसीपी पश्चिम ज़ोन विश्वजीत श्रीवास्तव, एसीपी काकोरी शकील अहमद व थाना पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। हंसखेड़ा चौकी इंचार्ज मुन्नालाल, उप निरीक्षक राजू सिंह, उप निरीक्षक महिला मिथिलेश सिंह सहित पूरी पुलिस टीम एवं पीएसी जवान मुस्तैदी से डटे रहे।
जुलूस के दौरान 2 दिन पूर्व हुए मामूली विवाद को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी एहतियात बरती। चौकी इंचार्ज मुन्नालाल ने क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अराजकतत्वों पर सख्ती से निगरानी रखी गई।
पुलिस की चौकसी और प्रशासन की तत्परता के चलते जुलूस सकुशल सम्पन्न हुआ।
0 Comments