Breaking News

त्योहारों से पहले पुलिस की पैदल गश्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आज थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस द्वारा पैदल गश्त की गई।

इस गश्त का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी तिलहर, क्षेत्राधिकारी लाइन सहित नगर क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने किया।

गश्त का उद्देश्य

स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना।

शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना।

अफवाह, असामाजिक गतिविधियों व संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखना।


संवाद और अपील

गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। नागरिकों से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।

साथ ही दुकानदारों एवं नागरिकों को सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

पुलिस का संकल्प

जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments