स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
महानगर क्षेत्र में स्थित गर्रा एवं खन्नौत नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने आज प्रातःकाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रभावित क्षेत्रों में अपील
नगर आयुक्त ने नदियों के किनारे निवासरत लोगों से अपील की कि आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों में ठहरें।
नगर निगम से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या/सहायता हेतु 24x7 कन्ट्रोल रूम के नम्बर – 05842-225437, टोल-फ्री नम्बर – 1533, व मोबाइल नम्बर – 7355003882 पर संपर्क करने की अपील की।
निरीक्षण क्षेत्र
आज दिनांक 04.09.2025 को नगर आयुक्त ने लोधीपुर, सुभाषनगर, हनुमतधाम, ख्वाजा फिरोज, अजीजगंज क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा हेतु आवश्यक सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान मा० पार्षद एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
बैठक एवं निर्देश
नदियों में बढ़ते जलस्तर की स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि
समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखी जाएँ।
बाढ़ प्रभावित लोगों तक तत्काल सहायता पहुँचाई जाए।
नगर निगम के रैन बसेरों में सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सैफ सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments