✍️ अंकुल गुप्ता रिपोर्ट
सीतापुर (सकरन)। थाना रेउसा क्षेत्र के सेमराकलां गांव में पानी के छींटे पड़ने की मामूली कहासुनी मंगलवार सुबह खूनी संघर्ष में बदल गई। दबंगों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के अनुसार, रविवार को गांव निवासी रामशंकर बाइक से गुजर रहे थे। जलभराव के कारण बाइक से उठे छींटे सामने से आ रहे सद्दाम पर पड़ गए, जिस पर दोनों में गाली-गलौज हुई। ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया। लेकिन मंगलवार सुबह जब मुकेश व उमाशंकर पुत्रगण पेशराम तथा ब्रजकिशोर पुत्र मयाराम खेत में चारा लेने जा रहे थे, तभी गांव के मन्नू, लईक, जुनेद, साहिबे, सद्दाम पुत्रगण मो. इस्लाम और गुलजार पुत्र सामून खान लाठी-डंडों व धारदार हथियारों के साथ पहुंच गए और हमला कर दिया।
हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। घायलों को सीएचसी सांडा में भर्ती कराया गया है।
थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने बताया कि घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments