Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी को मिलेगा नया उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर, नेपाल सीमा से प्रदेश के दक्षिणी छोर तक होगा सीधा संपर्क

✍️ स्टेट ब्यूरो हेड – योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब तक अधिकांश राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पूर्व-पश्चिम दिशा में केन्द्रित रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश सरकार एक नए विज़न पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में एक सुदृढ़ ‘उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर’ तैयार किया जाएगा, जो नेपाल सीमा से लेकर प्रदेश के दक्षिणी छोर तक फैले जनपदों को आपस में जोड़ेगा।

इस कॉरिडोर के निर्माण में राष्ट्रीय राजमार्गों के हिस्सों को NHAI के सहयोग से विकसित किया जाएगा, जबकि शेष मार्गों का निर्माण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण राज्य स्तर पर किया जाएगा। जहां आवश्यकता होगी, वहां ग्रीनफील्ड रोड परियोजनाएं भी प्रस्तावित की जाएंगी।

सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न केवल उत्तर-दक्षिण क्षेत्रों के बीच आवाजाही आसान होगी, बल्कि औद्योगिक निवेश, व्यापार और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। साथ ही, नेपाल से लेकर बुंदेलखंड और सोनभद्र तक के जिलों को तेज और सुरक्षित सड़क संपर्क उपलब्ध कराया जा सकेगा।


Post a Comment

0 Comments