स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गर्रा व खन्नौत नदी के बढ़ते जलस्तर की वास्तविक स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जनपद के तटीय व संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर जलस्तर का जायजा लिया गया तथा उपस्थित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
🟠 जिलाधिकारी के निर्देश
नदी के जलस्तर पर सतत निगरानी रखी जाए।
बाढ़ संभावित क्षेत्रों में तैनात टीमें अलर्ट मोड में रहें।
निचले इलाकों के निवासियों को समय-समय पर सचेत किया जाए।
किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किया जाए।
🔵 पुलिस अधीक्षक के निर्देश
नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु लगातार जागरूक किया जाए।
संवेदनशील इलाकों में गश्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए
आपदा की स्थिति में पुलिस व प्रशासनिक टीमें समन्वय बनाकर कार्य करें।
🟢 अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश
किसी भी आकस्मिक घटना पर तत्परता के साथ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
📢 आमजन से अपील
जनपद प्रशासन एवं पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—
किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
नदी के जलस्तर से जुड़ी सटीक जानकारी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों/थानों से सम्पर्क करें।
प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें।
0 Comments