Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर : नदियों का जलस्तर फिलहाल सुरक्षित, कुछ स्थानों पर मामूली वृद्धि


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर जिले की प्रमुख नदियों में जलस्तर पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने ताज़ा बाढ़ रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में इस समय कहीं भी खतरे का स्तर पार नहीं हुआ है, हालांकि कुछ स्थानों पर जलस्तर में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है।

गंगा नदी

  • कछला घाट : जलस्तर 162.36 मीटर, प्रवृत्ति स्थिर।
  • भैंसार ढाई घाट : जलस्तर 142.90 मीटर, प्रवृत्ति बढ़ रही है।

रामगंगा नदी

  • चौबारी घाट : जलस्तर 159.73 मीटर, प्रवृत्ति घट रही है।
  • डबरी घाट : जलस्तर 136.10 मीटर, प्रवृत्ति स्थिर।

गर्रा नदी

  • अजीजगंज बाँध : जलस्तर 145.10 मीटर, प्रवृत्ति बढ़ी हुई।

खन्नौत नदी

  • लोधीपुर पुल : जलस्तर 142.95 मीटर, प्रवृत्ति स्थिर।

इसके अलावा दियूनी डिस्चार्ज 272 क्यूसेक दर्ज किया गया है, जो घट रहा है। नरौरा बैराज से गंगा में 1,61,454 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी प्रवृत्ति स्थिर है।

प्रशासन ने बताया कि सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, फिर भी निगरानी जारी है। ग्रामीणों और तटीय इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments