Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण: पुलिस अधीक्षक ने टीमों को अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद में गर्रा और खन्नौत नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने आज अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ तटीय एवं संवेदनशील क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि—

नदी के जलस्तर पर सतत निगरानी रखी जाए।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात टीमें हमेशा अलर्ट मोड में रहें।

निचले इलाकों के निवासियों को समय-समय पर सचेत किया जाए

आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित हो।

नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु जागरूक किया जाए।


संवेदनशील इलाकों में गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

पुलिस और प्रशासनिक टीमें आपदा की स्थिति में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें।

आमजन से अपील

जनपद प्रशासन एवं पुलिस ने नागरिकों से कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। बाढ़ से संबंधित सटीक जानकारी हेतु केवल प्रशासनिक अधिकारियों या थाने से सम्पर्क करें और दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Post a Comment

0 Comments