Hot Posts

6/recent/ticker-posts

युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करना चाहिए : विधायक हरि प्रकाश वर्मा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर 17 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत के तत्वावधान में परशुरामपुरी (पूर्व नाम- जलालाबाद) स्थित काकोरी शहीद इंटर कॉलेज खेल मैदान में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक जारी है। इसमें विकास खण्ड जलालाबाद, कलान, मिर्जापुर सहित विभिन्न विद्यालयों के युवाओं ने प्रतिभाग किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरि प्रकाश वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल वर्मा, जिला युवा अधिकारी माय भारत मयंक भदौरिया, जिला गंगा समिति से डीपीओ गंगे डॉ. विनय कुमार सक्सेना, एपीए सोनम सचान, शिक्षक विपिन अग्निहोत्री सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासित रूप से ईमानदारीपूर्वक निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके जनकल्याणकारी कार्यों और अथक प्रयासों से प्रेरणा लेने तथा पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी।

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अधिकतम सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया। डीपीओ डॉ. विनय सक्सेना ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और नमामि गंगे पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई, जिसमें आलोक कुमार, मुज़फ्फर, सुरजीत, सुमित, आदेश बाबू, हिमांशु सक्सेना और रुचि विजेता रहे।


प्रतियोगिता में वालीबॉल, खो-खो, 400 मीटर व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद और बैडमिंटन की स्पर्धाएं हुईं।

  • वालीबॉल (बालक वर्ग) : कलान टीम विजेता, मालूपुर उपविजेता
  • 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) : प्रिया प्रथम, बसंती द्वितीय, उजाला तृतीय
  • खो-खो (बालिका वर्ग) : कलान विजेता, जलालाबाद उपविजेता
  • लंबी कूद (बालक वर्ग) : पुष्पेंद्र प्रथम, आशु द्वितीय, जितिन तृतीय

रेफरी रामनारायण सक्सेना, आशीष सिंह, हिमांशु सक्सेना सहित सैकड़ों युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments