स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर 17 सितम्बर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविन्द कुमार ने अवगत कराया है कि भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 1232 दिनांक 22.08.2025 के क्रम में जनपद में कार्यरत समस्त ट्रांसपोर्टरों को सूचित किया जाता है कि उपखनिज परिवहन में लगे वाहनों पर व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (VTS) लागू किया जा रहा है।
इसलिए सभी ट्रांसपोर्टर अनिवार्य रूप से अपने उपखनिज परिवहन वाहनों का पंजीयन http://registration.vtsdgm.up.in/register पोर्टल पर एक सप्ताह के भीतर करा लें। निर्धारित समयावधि में पंजीयन न कराने पर संबंधित नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments