Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना पुवायाँ पुलिस ने हरे पेड़ों का अवैध कटान कराने वाले ठेकेदार को किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना पुवायाँ पुलिस टीम ने गन्ना किसान डिग्री कॉलेज परिसर में हरे पेड़ों का अवैध कटान कराने वाले एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया।

मामला

15 अगस्त 2025 को गन्ना किसान डिग्री कॉलेज पुवायाँ के प्रांगण में सेमल के 3 और केसिया सेमिया (कुकाट) के 4 हरे पेड़ काटे गए थे। इस संबंध में थाना पुवायाँ पर मुकदमा संख्या 602/2025 धारा 303(2)/317(2) BNSधारा 33 उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी

मुखबिर की सूचना पर 16 सितंबर 2025, दोपहर 12:40 बजे राधा सिटी कॉलोनी, थाना पुवायाँ से मुख्य आरोपी मंगल पुत्र कन्हैयालाल (उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी बडागाँव) को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर सेमल की 8 बोटा लकड़ी बरामद कर वादी को सुपुर्द की गई। गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।

पुलिस टीम

  • व0उ0नि0 राकेश सिंह
  • का0 निर्दोष कुमार (180)

अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध विवेचना जारी है।

Post a Comment

0 Comments