Breaking News

शाहजहाँपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई इलाके बाढ़ की चपेट में


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिले की कई नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ व शरणालय सक्रिय कर दिए गए हैं।

नदियों की स्थिति

गंगा नदी (कछला घाट): खतरे के निशान 143.650 मीटर के सापेक्ष जलस्तर 144.500 मीटर दर्ज, यानी 15 सेमी ऊपर। नरौरा बैराज से 2,13,308 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

रामगंगा नदी (मझरिया घाट): खतरे के निशान 137.300 मीटर के सापेक्ष जलस्तर 137.430 मीटर, यानी 13 सेमी ऊपर।

गर्रा नदी (अजीजगंज पुल): खतरे के निशान 148.800 मीटर के सापेक्ष जलस्तर 149.050 मीटर, यानी 25 सेमी ऊपर। दियूनी बैराज से 21,215 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

खन्नौत नदी (लोधीपुर पुल): खतरे के निशान 145.750 मीटर के सापेक्ष जलस्तर 145.900 मीटर, यानी 15 सेमी ऊपर।

ओर ज़ेकू में स्थिति

तहसील जलालाबाद:

गर्रा व खन्नौत नदी का जलस्तर बढ़ने से 8 मोहल्लों की लगभग 200 आबादी बाढ़ से प्रभावित।

43 बाढ़ राहत शिविर चिह्नित, जिनमें 4 सक्रिय (NTVI स्कूल लोढ़ीपुर, दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज जरहा, प्राथमिक विद्यालय फटकी, प्राथमिक विद्यालय टिकली बीचपुर)।


90 लोगों को रेस्क्यू कर राहत शिविरों में पहुँचाया गया।

प्रभावितों के लिए 250 ट्रे पैकेट वितरित।

अब तक 17 बाढ़ चेक पोस्ट, 10 नावें व 10 मोटर बोट तैनात।

स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत 13 मेडिकल टीमें, 1 एम्बुलेंस सक्रिय। अब तक 161 ORS और 172 क्लोरीन टैबलेट वितरित।

NDRF और राज्य आपदा मोचन बल की 1-1 टीम तैनात।

तहसील तिलहर:

गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से 59 गाँव प्रभावित, जिनमें 58 गाँवों की खेती और 1 गाँव की आबादी जलमग्न।

प्रभावित लोगों के लिए मोटर बोट चालू।

तहसील में 4 राहत शिविर, 13 बाढ़ चेक पोस्ट, 7 नावें और 1 मोटर बोट तैनात।

स्वास्थ्य विभाग की 5 मेडिकल टीमें, 1 एम्बुलेंस तैनात। अब तक 357 ORS और 932 क्लोरीन टैबलेट वितरित।

तहसील जलालपुर (डयाकु क्षेत्र):

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से 9 गाँव प्रभावित, जिनमें 8 गाँवों की खेती और 1 गाँव की आबादी जलमग्न।

प्रभावित क्षेत्र में 5 राहत शिविर, 11 चेक पोस्ट, 1 नाव सक्रिय।

स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 11 मेडिकल टीमें, 1 एम्बुलेंस सक्रिय। अब तक 2307 ORS और 4321 क्लोरीन टैबलेट वितरित।

1 पशु शिविर स्थापित, प्रभावित पशुओं को शिफ्ट किया जा रहा है।

तहसील पुवायां (फर्रुखाबाद क्षेत्र):

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से 4 गाँव (यशगंज, इमरसा, फतेहगंज, खुखरीपुर वफुरीपुर) प्रभावित।

2 नावें तैनात कर ग्रामीणों का सुरक्षित स्थानों पर पलायन कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments